नई दिल्ली : Honda Cars India ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि भारत के लिए उनकी पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी। यह SUV किसी मौजूदा पेट्रोल मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, बल्कि पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया प्रोडक्ट होगा, जिसे खासतौर पर भारत के लिए डेवलप किया जा रहा है।
नई इलेक्ट्रिक SUV, Elevate नहीं
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि Honda अपनी Elevate SUV को इलेक्ट्रिक बना सकती है। लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई EV एक क्लीन-शीट डिज़ाइन होगी। इसकी लंबाई चार मीटर से ज्यादा होगी और यह मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में उतरेगी। यह वही सेगमेंट है जहां साल-दर-साल 30% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की जा रही है। फिलहाल हर महीने इस सेगमेंट में औसतन 70,000 यूनिट्स बिक रही हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
Honda की SUV प्लानिंग
Honda ने 2030 तक भारत में पांच नई SUVs लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल दो सेडान और एक Elevate SUV है। SUV मार्केट में कम मौजूदगी के चलते Honda को इस कदम की बेहद ज़रूरत भी है, क्योंकि भारत में पैसेंजर कार बिक्री में SUVs का हिस्सा अब आधे से ज्यादा हो चुका है।
EVs के साथ हाइब्रिड और CNG पर भी फोकस
सही टाइमिंग पर लॉन्च
Honda का यह कदम हाल ही में आए GST रिफॉर्म्स के बाद आया है। छोटे कारों पर टैक्स कम किया गया है और बड़ी गाड़ियों पर कंपन्सेशन सेस हटा दिया गया है। इनकम टैक्स में बदलाव और स्टेबल लोन रेट्स भी कार मार्केट में डिमांड बढ़ाने वाले फैक्टर माने जा रहे हैं। Honda पहले ही भारत में डीज़ल इंजन बंद कर चुकी है और City मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जोड़ चुकी है। अब यह इलेक्ट्रिक SUV इस ट्रांज़िशन का अगला कदम होगी।
Comments