सरगुजा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे आमनागरिकों को वाहनों मे रजिस्ट्रेशन नंबर लगवाने जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टिगत 14 सितम्बर 25 को जिले के शहरी क्षेत्रों समेत समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों मे सघन चेकिंग अभियान चलाई गई, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे जिले मे कुल 20 पॉइंट पर लगभग 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सभी प्रमुख चौक चैराहो पर तैनात किया गया, पुलिस टीम ने मौक़े पर वाहनों की जांच किये । वाहनों के दोनों ओर नंबर नहीं होने पर मौक़े पर वाहन चालकों को अपने वाहनो के दोनों ओर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की समझाइस दी गई, अधिकतर वाहन चालकों द्वारा मौक़े पर रजिस्ट्रेशन प्लेट दोनों ओर लगवाया गया,।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
पश्चात पुलिस टीम ने उपरोक्त वाहनों के वैध दस्तावेजो की जांच कर वाहनो को छोड़ा । कार्यवाही के दौरान कुल 491 वाहनों की चेक कर चालकों को जागरूक किया गया, साथ ही 180 वाहन चालकों से 174300/- रुपये का चालान किया जाकर मय रसीद देकर समस शुल्क वसुल किये गये । पुलिस द्वारा की जा रही सघन जांच का उद्देश्य नागरिकों को रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने हेतु जागरूक करना था।सरगुजा पुलिस नागरिकों को सुरक्षित यातायात सेवा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इसमें जनसहयोग की भागीदारी है कि वो स्वयं यातायात के नियमो का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहे एवं दूसरे राहगीरों को भी सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करने मे अपना सहयोग प्रदान करें,। नागरिक अपने वाहनो को मुख्य सड़क या सड़क के बीच मे पार्किंग ना करें, जिससे सड़क मेआवागमन बाधित ना हो, एवं यातायात जाम की समस्या से निजात पाई जा सके, वाहन चालक अपने वाहनों को चौक चौराहो के पास स्टोपेज़ ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें,। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। और जान माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़े : अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ईडी का समन
सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि नागरिक अपने नाबालिग बच्चों कों वाहन चलाने ना देवे, वाहन मे विधिमान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाये, बिना नंबर प्लेट वाहन ना चलाये, वाहन के सामने और पीछे दोनों ओर नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से लेख करवाये, नंबर प्लेट मे किसी भी प्रकार का धर्मसूचक या जातीसूचक शब्द ना लिखवाये, साथ ही अपने वाहनो को अनाधिकृत जगह पर पार्किंग ना करें, जिससे यातायात जाम की समस्या उत्पन्न ना हो,। हेलमेट पहन कर वाहन चलाये, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।
Comments