रायगढ़: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खरसिया में दुर्गा पंडाल सजाने के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल रूप ले लिया कि पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया।घटना को लेकर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरसिया के वार्ड नंबर 11 का है। दरअसल, यहां दुर्गा का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। ईसी की तैयारी के लिए प्रतिमा को कुछ दिन पूर्व ही पंडाल तक ले जाया जा रहा था। प्रतिमा को लाने के दौरान डीजे की व्यवस्था के साथ आतिशबाजी भी की जा रही थी। इसी आतिशबाजी के दौरान चिंगारी मूर्ति में गिर पड़ी। जिसके बाद पूरे प्रतिमा में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि आतिशबाजी की चिंगारी से शेर के बाल से तेज लपटें उठने लगी। समिति सदस्यों की जब इस पर नजर पड़ी तब आनन फानन में आग बुझाया गया। घटना रविवार दिन रात की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



Comments