कॉफी पीना तो बहुत लोगों को पसंद आता है, लेकिन कॉफी के कई और भी फायदे होते हैं। कॉफी का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे के सभी डेड स्किन मर जाते हैं।इसके अलावा ये स्किन पोर्स में जाकर आपके चेहरे की गंदगी को साफ करता है, जिससे आपके चेहरे पर निखार आता है।
कॉफी स्क्रब एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है, जो शरीर की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कैफीन त्वचा को नया रूप देता है और मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा साफ और चमकदार दिखने लगती है। कॉफी स्क्रब का उपयोग करने से शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे सेलुलाइट कम होती है। यह त्वचा को मुलायम, ताजगी से भरपूर और निखरी हुई बनाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
आवश्यक सामग्री
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरे में कॉफी लें। उसमें चीनी और जैतून का तेल डालें। उसके बाद अच्छे तरीके से फेंट लें और उसके बाद 5 मिनट तक एक साफ कपड़े से ढक कर रख दें।
लगाने का तरीका
सबसे पहले अपने फेस को साफ पानी से धो लें। उसके बाद तौलिए की सहायता से पोंछ लें और तब फेसपैक पूरे फेस पर लगाएं। उसके 15-30 मिनट के बाद हल्के हाथों से पूरे फेस को रगड़ कर साफ कर धो लें।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिले को 24 नए छात्रावास भवनों की बड़ी सौगात
इस्तेमाल से फायदा
इसमें एंटी आक्सीडेंट होता है जो त्वचा को प्राकृतिक रुप से चमकाएगा और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएगा।
Comments