कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक : समय सीमा में किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक : समय सीमा में किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं एग्रीस्टेक फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य शासन द्वारा धान खरीदी खरीफ 2025-26 के लिए एग्री स्टेक प्रोजेक्ट के अंतर्गत एग्री स्टेक पोर्टल पर किसान पंजीयन सभी किसानों के लिए अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक किसान का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल पर सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसान समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री पारदर्शी एवं सुगम प्रक्रिया के माध्यम से कर सकें। उन्होंने बताया कि एग्री स्टेक पोर्टल पर फार्मर आईडी एवं किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित है। बैठक में अपर कलेक्टर  विनय पोयाम, डॉ. मोनिका कौड़ो,  रूचि शार्दुल, एसडीएम पंडरिया  संदीप ठाकुर, कवर्धा  चेतन साहू, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, डिप्टी कलेक्टर  आरबी देवांगन उपस्थित थे।   कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

इस कार्य में पटवारी, सचिव एवं आरईओ आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत अब तक जिले की लगभग 88 प्रतिशत फसलों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 81 प्रतिशत सर्वे का सत्यापन पटवारियों द्वारा कर लिया गया है। साथ ही पटवारी को मैन्युअल गिरदावरी कर भुईयां पोर्टल में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, एग्रीस्टेक फार्मर रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत अब तक 1 लाख 17 हजार 278 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है, जिनमें से 1 लाख 7 हजार 241 किसानों के पंजीयन का अनुमोदन तहसीलदारों द्वारा किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शेष किसानों का भी शत-प्रतिशत पंजीयन कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान धान खरीदी की प्रक्रिया से वंचित न रहे।

 कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सेवा पर्व और आदि कर्मयोगी सेवा अभियान का आयोजन 17 सितम्बर कल  से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने इसके संबंध में विस्तृत तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान जनजातीय समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में  शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके। इस दौरान ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान, शिकायत निवारण एवं सेवा प्रदाय शिविर, आदिवासी सेवा दिवस और “आदिवासी सेवा हेतु निश्चय समय” का आयोजन नियमित रूप से होगा।

 कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने जनमन योजना के अंतर्गत जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत और गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों समय सीमा के भीतर करें। जनमन योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आवास मित्रों को इस कार्य में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखनी होगी। उन्होंने आवास मित्रों के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी कड़े निर्देश दिए ताकि आवास निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जनमन योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बेहतर आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, मिनी स्टेडियम, पुल-पुलिया, सड़कों और आंगनबाड़ी भवनों से जुड़े कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता वाली योजनाओं को तय समयसीमा में धरातल पर उतारा जाए। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रगति की सतत निगरानी की जाएगी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments