छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्टाफ नर्स, वार्ड बाय और वार्ड के 525 पदों पर भर्ती निकाली है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो गई है, जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा 9 नवंबर 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी, जबकि प्रवेश पत्र 3 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें कोरोना महामारी के दौरान सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 माह से 1 वर्ष तक सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10 बोनस अंक दिए जाएंगे जो अंतिम चयन प्रक्रिया में जुड़ेंगे।आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो गई है तो 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक सुधारने का मौका मिलेगा।आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। यह परीक्षा 9 नवंबर 2025को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
CG Vyapam Recruitment 2025
कुल पद : 525
पदों का विवरण
वेतनमान : सैलरी स्टाफ नर्स ₹5200-₹20200 (लेवल 7), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) ₹5200-₹20200 (लेवल 5), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) ₹5200-₹20200 (लेवल 5), वार्ड बाय ₹4750-₹7440 (लेवल 1), वार्ड आया ₹4750-₹7440 (लेवल 1)
परीक्षा केन्द्र: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, धमतरी, अंबिकापुर (सरगुजा), बैकुंठपुर (कोरिया), कांकेर, जगदलपुर और राजनांदगांव जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए ।
CG Vyapam Recruitment 2025
छत्तीसगढ़ व्यापम नवा रायपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती के तहत 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर 3 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है।आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो गई है तो 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक सुधारने का मौका मिलेगा।आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह परीक्षा 9 नवंबर 2025को आयोजित की जाएगी।



Comments