रायपुर : भारत माता चौक, गुढ़ियारी में रविवार 14 सितंबर 2025 को जुहार परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति आयोजित नुआखाई भेट-मुलाक़ात उत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। परंपरा और लोकसंस्कृति से जुड़ा यह आयोजन लोगों की उमंग और उत्साह का केंद्र बना, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उत्सव को खास बना दिया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सुपरहिट गायक सुनील सोनी और माधुरी शर्मा तथा ओडिशा के लोकप्रिय कलाकार डमरू टांडी ने अपनी जोरदार प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके गीतों और सुरों ने न केवल श्रोताओं का मनोरंजन किया, बल्कि सांस्कृतिक मेलजोल की एक सुंदर मिसाल भी पेश की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
उत्सव में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में जुहार परिवार अध्यक्ष संजय नाग, विजय नाग, योगेश साहु, शंकर सोनवानी, शिवसेना नेता राधारमण पांडे, सुराज साहु, शिव मुरत दीर्वेद्री, रोहित मारकंडे, दीपक स्वामी, भाजपा नेता किशोर महानंद, केदार यादव और उमेंद वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व युवा उपस्थित रहे।जुहार परिवार के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता, भाईचारे और परंपरागत लोकगीत-संगीत की गूंज ने लोगों को लंबे समय तक बांधे रखा।
Comments