भाजपा राज में भू-माफिया हावी, विधायक-मंत्रियों की हैसियत शून्य : कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा

भाजपा राज में भू-माफिया हावी, विधायक-मंत्रियों की हैसियत शून्य : कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा

रायपुर  : एक भू-माफिया द्वारा खुलेआम विधायक और मंत्रियों की हैसियत को शून्य बताये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि कोई भू-माफिया स्वयं को विधायक और मंत्रियों से भी बड़ा होने का दंभ भर रहा है इसका मतलब सरकार का अस्तित्व समाप्त हो गया है। यह भू-माफिया स्वयं को भाजपा का नेता भी बताता है तथा अक्सर होर्डिंग में भाजपा नेताओं के साथ इसके पोस्टर भी शहर में टंगे दिख जाते है। भ्रष्टाचार और जमीन की काली कमाई के मोह में यह लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित विधायकों की सर्वोच्चता को चुनौती देने का साहस दिखा रहा है। यह भू-माफिया दावा करता है कि उसे सीधे सत्ता प्रमुख का संरक्षण मिला हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

प्रदेश में माफिया राज और ठेके पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मंत्रियों को एक भू-माफिया के द्वारा खुलेआम अपमानित करने का साहस, सरकार की नपुसंकता का प्रमाण है। क्या भाजपा नेताओं के पोस्टर लगवाने वाला जमीन दलाल, निर्वाचित विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों से अधिक शक्तिशाली हो गया? चुनी हुई सरकार को चुनौती देना, यह कहना कि “विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगता“, “एक तरफ मंत्री खड़े हो और दूसरी तरफ मैं देखिए किसे ज्यादा नमस्कार होता है“, सरकार की खामोशी, मजबूरी है या विवशता? आखिर किसके संरक्षण में हौसले इतने बुलंद हैं? प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि केवल विधायक और मंत्रियों को ही नहीं प्रशासन और पूरी व्यवस्था को जेब में रखने का दावा खुलेआम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के संरक्षण और उनके हितों के संवर्धन का काम भी भाजपा के ही नेताओं ने किया है। इनके कई असंवैधानिक आयोजनों में जिसमें उन्मादी और आपत्तिजनक नारे लगाए गए, उस मंच पर मुख्यमंत्री उपस्थित होते थे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले आयोजन में भी ऐसे लोगों की संलिप्तता रही। राजनैतिक लाभ के लिए ऐसे स्तरहीन भस्मासुर को पालने का काम भी भाजपाइयों ने ही किया है, अब इन्हीं के मंत्री, विधायक सार्वजनिक तौर पर अपमानित किए जा रहे हैं लेकिन इस सरकार में इतना नैतिक साहस नहीं है कि कठोर कार्रवाई कर सके।

ये भी पढ़े : आज है विश्वकर्मा पूजा, यहां जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, आरती और महत्व

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि माफिया राज चल रहा है। कोचिया, बिचौलिए, तस्कर, जमाखोर, मुनाफाखोर और भू-माफिया सत्ता और भाजपा संगठन से ऊपर हो गया है। प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने में लाचार है। संविधान, कानून, लोकतंत्र और नैतिकता का मखौल उड़ाया जा रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments