सूर्यकुमार को अपशब्द कहने वाले पाकिस्तानी की अक्ल 24 घंटे में आई ठिकाने मांगी माफी

सूर्यकुमार को अपशब्द कहने वाले पाकिस्तानी की अक्ल 24 घंटे में आई ठिकाने मांगी माफी

 पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से तो माफी मांग ली, लेकिन उन्होंने दूसरे भारतीय खिलाड़ी को टारगेट बनाया। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टीवी पर घिनौनी हरकत करते हुए टीम इंडिया के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को को 'सुअर' कहा था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

अब यूसुफ ने सूर्या से गिड़गिड़ाकर माफी मांगी।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने सूर्या के खिलाफ की गई बदजुबानी के लिए माफी जरूर मांगी, लेकिन साथ ही उन्होंने दूसरे भारतीय खिलाड़ी को टारगेट किया। इस बार यूसुफ ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को निशाना बनाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

क्या बोले Mohammad Yousuf?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मेट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यूसुफ ने माफी, लेकिन उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय मीडिया ने इरफान पठान को उस वक्त क्यों सराहा था, जब उन्होंने शाहिद अफरीदी को कुत्ता बोला था।

मोहम्मद यूसुफ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरा किसी भी खिलाड़ी के प्रति अनादर करने का कोई इरादा नहीं था जो अपने देश के लिए जुनून और गरिमा के साथ खेलता है, लेकिन भारतीय मीडिया और लोग इरफान पठान को क्यों सरहा रहे थे जब उन्होंने कहा कि शाहिद खान अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे थे? क्या इसे उन सभी लोगों के जरिए अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए जो गरिमा और सम्मान की बात करते हैं?"

टीम इंडिया के हाथ नहीं मिलाने के बाद हुआ था बवाल

एशिया कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम बौखलाया हुआ नजर आया और एक बाद एक उल्टे-सीधे बयान आने शुरू हो गए।

ये भी पढ़े : नक्सलियों की टूट रही कमर! माओवादी अब सरेंडर करने के मूड में?

इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी को क्यों बोला था कुत्ता?

इरफान पठान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी के बारे में एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान में फ्लाइट से लाहौर से कराची जाते वक्त शाहिद अफरीदी ने उनके कुछ छेड़छाड़ और बदजुबानी की थी। इसके बाद इरफान ने अब्दुल रज्जाक से पूछते हुए कहा था कि क्या अफरीदी ने कुत्ते का गोश्त खाया है? कब से भौंक रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments