सरगुजा : अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं तस्करी मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस लगातार पैनी नजर रखते हुये सख़्ती से कार्यवाही कर रही हैं। इसी क्रम मे 15सितमबर25 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि सतगुरु कबीर आश्रम बस स्टैंड के पीछे संदेही सफ़ेद रंग के प्लास्टिक बोरा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के फिराक में ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम हरक़त में आते हुये संदिग्ध की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
आरोपी ने अपना नाम आशुतोष शर्मा आत्मज विजय नारायण शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन परसौना थाना घोरावल जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताया, पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे में रखे सफ़ेद प्लास्टिक बोरे की तलाशी लिया जिसमें कुल 6.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 125000/- रुपये जप्त किया गया हैं।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से खरीदी कर वास्ते बिक्री करने लाना स्वीकार किया गया।आरोपी ने अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमरेश सिह सैनिक श्याम साहू, सुनील गुप्ता सक्रिय रहे।



Comments