बौखलाए पाक क्रिकेटर ने बेतूके बयानों की लगाई झड़ी,अफरीदी का राहुल प्रेम... भारत को बताया अगला इजरायल

बौखलाए पाक क्रिकेटर ने बेतूके बयानों की लगाई झड़ी,अफरीदी का राहुल प्रेम... भारत को बताया अगला इजरायल

नई दिल्ली :  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर भारत को लेकर अनाप-शनाप बयान दिया है। अफरीदी ने मोदी सरकार पर 'हिन्दू-मुस्लिम कार्ड' खेलने का बेतूका बयान देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है।

एशिया कप 2025 के दौरान हाथ न मिलाने के विवाद पर भी उन्होंने भारतीय टीम और BCCI पर भी बयान दिया है। अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा कि भारत की मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है। उनका दावा था कि भाजपा सत्ता में रहेगी तो ऐसी राजनीति चलती रहेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

अफरीदी ने राहुल की तारीफ की

उन्होंने इस दौरान भारत को लेकर कहा कि भारत अगला इजरायल बनने की कोशिश कर रहा है। इसके विपरीत उन्होंने राहुल गांधी की सोच को सकारात्मक बताया। अफरीदी ने कहा कि राहुल संवाद चाहते हैं और सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं।

हालांकि, अफरीदी के बयान को लेकर खुद सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान खुद आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोपी रहा है। भारत का रुख साफ रहा है कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह आतंकवाद से दूरी बनाएगा।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को हुआ था। मैच के बाद भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह फैसला अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के समर्थन में लिया गया।

भारतीय फैंस पहले से ही पाकिस्तान से खेलने के खिलाफ थे, लेकिन BCCI ने सरकारी नीति के तहत मैच खेला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अपने तरीके से विरोध जताया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया और उसने ICC से शिकायत कर दी।

ये भी पढ़े : PM Modi Birthday : साल 2014 से लेकर 2025 तक पीएम मोदी ने इन जगहों पर मनाया अपना जन्मदिन

ICC ने PCB की मांग की खारिज

अफरीदी ने दावा किया कि भारतीय खिलाड़ियों को ऊपर से आदेश दिए गए थे कि वे हाथ न मिलाएं। उन्होंने भारतीय टीम की खेल भावना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने ICC के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की PCB की मांग का भी समर्थन किया और कहा कि पाकिस्तान का रुख सही था।

लेकिन, ICC ने PCB की मांग खारिज कर दी और साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट एशिया कप में रेफरी बने रहेंगे। इस तरह पाकिस्तान का 'विक्टिम कार्ड' खेलने का प्रयास नाकाम हो गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments