रक्तदान एवं नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन

रक्तदान एवं नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन

अम्बागढ़ चौकी : शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बागढ़ चौकी में एन० सी० सी०, एन० एस० एस० एवं रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं रक्तदान जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना एवं रक्तदान के महत्व के प्रति जन-जागरण करना रहा। यह आयोजन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक  जे० आर० परतेती के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें महाविद्यालय के एन० सी० सी० अधिकारी डॉ० ए० के० कुर्रे, एन० एस० एस० अधिकारी अंजली कुंजाम, रेडक्रास अधिकारी पंकज साहू के साथ मनीष कुमार कुर्रे, लीमेन सिंह, गौतम राम यादव, डॉ० ममता कोसरिया आदि रैली में शामिल हुए। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापकगण एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। रैली को महाविद्यालय परिसर से नगर के आबादी क्षेत्र से होकर निकाला गया, जहाँ विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली आयोजन में विद्यार्थियों की संख्या 500 थी। अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में नशे से होने वाले दुष्परिणामों एवं रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन ने नशा मुक्त समाज एवं नियमित रक्तदान के लिए आगे आने का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा चॉकलेट वितरण किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments