'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए सिनेमा फैन्स अनुराग कश्यप को हाथ उठा-उठा कर दुआएं देते नहीं थकते. इस फिल्म के बाद अनुराग ने भी फिल्में तो कई बनाईं, मगर जनता को दोबारा उनसे ऐसी भौकाली फिल्म नहीं मिली जैसी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थी. अब अनुराग जनता की ये शिकायत दूर करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'निशानची' शुक्रवार, 19 सितंबर को थिएटर्स में पहुंच रही है.
'मेरी फिल्लम देखो' गाने के साथ अनुराग ने 'निशानची' का जो टीजर शेयर किया था, वो देखने के बाद इसके लिए जनता की जिज्ञासा बहुत बढ़ गई थी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया जो काफी सॉलिड है. इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जो अगर क्लिक कर गया, तो अनुराग को लोग एक बार फिर से खूब सलाम ठोंकते दिखेंगे. आइए बताते हैं ये 'निशानची' क्या-क्या असलहे लेकर आ रहा है...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
देसी भौकाल से भरी कहानी
'निशानची' कानपुर में सेट कहानी है. इसमें दो जुड़वा भाई हैं, एक सीधा और दूसरा टेढ़ा. दोनों में से एक क्रिमिनल है जो चोरी-चकारी लूट-खसोट का उस्ताद है. दूसरा शांति से नौकरी करने वाला सरल-सुशील लड़का है. दोनों भाइयों की लव स्टोरी भी है और इनकी लव इंटरेस्ट बनीं लड़कियों के अपने तेवर हैं. खेल तब शुरू होता है जब तेज वाला लड़का अपने सीधे भाई और क्रांतिकारी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी गैंग बनाने निकलता है.
इनका खेल खराब करने एक पावरफुल किरदार आ जाता है, जो शायद इनका चाचा है. इस प्लॉट को अनुराग कश्यप का अंदाज एक मजेदार मामला बना रहा है. फिल्म के किरदार, सेटिंग, जुबान और अंदाज बहुत देसी हैं जो सारी टेंशन और ट्विस्ट के बीच भी मजेदार एंटरटेनमेंट की गारंटी लग रहे हैं.
दमदार एक्टर्स
ऐश्वर्य ठाकरे 'निशानची' में जुड़वा भाइयों के किरदार निभा रहे हैं. वैसे तो ये उनकी डेब्यू फिल्म है मगर टीजर, ट्रेलर और प्रोमोज में उनका काम देखकर आपको ऐसा लगेगा ही नहीं. इंग्लिश बोलने की नाकाम कोशिश करते चटख गैंगस्टर के रोल में वो कमाल लग रहे हैं. 'लापता लेडीज' फेम मोनिका पंवार एक एक्स शूटर के रोल में हैं और उनका किरदार कहानी में कुछ संदिग्ध हरकतें करता नजर आ रहा है. वेदिका पिंटो एक तीखे तेवर वाली स्टेज डांसर के रोल में असरदार लग रही हैं.
कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी 'निशानची' का हिस्सा हैं. दोनों इस कहानी में तगड़े ट्विस्ट लाने वाले किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर से जीशान के किरदार का एकदम सही अंदाजा तो नहीं मिलता. लेकिन कुमुद एक पॉलिटिशियन टाइप रोल में हैं जो इन लड़कों के मुकाबले काफी पावरफुल है. ट्रेलर में सभी एक्टर्स का काम जमकर बोल रहा है और बता रहा है कि परफॉरमेंस के मामले में भी इस फिल्म का लेवल बहुत सॉलिड रहेगा.
ट्रेडमार्क अनुराग कश्यप ट्रीटमेंट
'निशानची' का ट्रेलर देखते हुए आपको वो फील पूरी तरह याद आने लगेगा जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मिल रहा था. गंभीर सिचुएशन में बिल्कुल अजीब, मजाकिया करतब करने वाले किरदार, धारदार तेवर वाले महिला किरदार भी हैं. डायलॉग भी बोले नहीं जा रहे बल्कि ठांय से चलाए जा रहे हैं.
ट्रेलर में एक चाइल्ड किरदार की भी झलक दिख रही है, जो अनुराग की बाकी फिल्मों की ही तरह सिर्फ दिखने में बच्चा है. हरकारों में सबका बाप. लव स्टोरीज मीठी-मीठी नहीं हैं, उनमें पर्याप्त मात्रा में नमक-मिर्च भी है. कहानी में टेंशन लाने वाला विलेन और उसका साथी भी दमदार हैं. हीरो की सनक और ताकत ही उसका हथियार हैं. और जुबान पर आने से इनकार कर रही अंग्रेजी को घसीट कर पटकना उसके किरदार का एक मजेदार पहलू है.
चटख-चटपटे गाने
'निशानची' का टीजर ही 'मेरी फिल्लम देखो' गाने से आया था, जिसने आते ही माहौल बना दिया था. अगर आपने अबतक इसके गाने नहीं सुने / देखें हैं तो आप एक मजेदार एल्बम मिस कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक दिया है अनुराग सैकिया ने जो फिल्म में बड़ा देसी साउंड और फील लेकर आए हैं.
Comments