दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव कल (गुरुवार) यानी 18 सितंबर को होना है। ऐसे में इसके लिए किस टाइम वोटिंग शुरू होगी? ये सवाल मन में आना लाजमी है। तो बता दें कि दिन की कक्षाओं के लिए मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि शाम की कक्षाओं के लिए मतदान दोपहर 3 बजे शुरू होगा। DUSU चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और वाम समर्थित SFI-AISA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
प्रमुख उम्मीदवार
डूसू के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं- एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, लेफ्ट गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि और एबीवीपी की आर्य मान।
DUSU चुनाव 2025: दिशानिर्देश
डूसू चुनाव परिणाम 2025 शुक्रवार, 19 सितंबर को घोषित किया जाएंगे। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Comments