परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : विकासखण्ड मुख्यालय छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा की 11 बेटियों का चयन शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता क्रिकेट में संभाग स्तर के लिए हुआ है जो कि महासमुंद में आयोजित होगी। 17 वर्ष आयु वर्ग में माध्यमिक शाला भरूवामुड़ा की कु.ललिता ठाकुर,करुणा मरकाम,रागिनी मरकाम और कु पेमती और ग्राम जटीयातोरा से कु हरिना, भूमिका,संजना,चंद्रकला,जागृति यादव,चांदनी नेताम चयनित हुई हैं। वहीं भरूवामुड़ा की देविका नेताम भी रायपुर जिले से संभाग स्तर के लिए चयनित हुई है,बेटियों के इस प्रदर्शन से ग्राम पंचायत अभिभूत है।सरपंच श्रीमती यमुना मरकाम और उपसरपंच राधेश्याम नेताम सहित सभी पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्राम वासियों ने बच्चियों को बधाई दी है। और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप दो ड्यूज बैट भी देने की बात कही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
वरिष्ठ नागरिक भीखम मरकाम ने मिडिल स्कूल के शिक्षक मोहम्मद अनवर के सतत अभ्यास,वीरेंद्र कौशिक और पुरानिक नागेश के मार्गदर्शन और युनुस परवेज़ खान सर के विशेष कोचिंग के लिए उनकी सराहना की है,विकासखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर इस छोटे से गांव की विशेष उपलब्धि पर बच्चियों और उनके गुरुजनों को बधाई दी है। इस सफलता पर प्रधान पाठक गैंद लाल कंवर सर के साथ ही नेतु राम,संतराम,ओंकार नेताम,बिसाहू राम,देवकरण,चिंता ठाकुर,गोपाल नागेश,रीना नागेश, भारती यादव, तामेश्वरी नेताम,माहेश्वरी(टीना) यादव,चांदनी,दामिनी मरकाम,छाया,रोशनी, योगेश्वरीयादव,भोज यादव ने बधाई और राज्य स्तर पर चयन हेतु शुभकामनाएं दी है।

Comments