Khairagarh News: टूटी-फूटी सड़क की पूजा, युवक ने खैरागढ़ में किया अनोखा प्रदर्शन

Khairagarh News: टूटी-फूटी सड़क की पूजा, युवक ने खैरागढ़ में किया अनोखा प्रदर्शन

खैरागढ़: मंदिर और घरों में लोगों को आपने भगवान की पूजा करते देखा होगा लेकिन छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक आदमी ने टूटी-फूटी सड़क की पूजा की है। इस दौरान उसने पूजा करते हुए सड़क से दुआ मांगी की लोगों की जान की रक्षा करे। जिले की टूटी-फूटी सड़कों पर अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। खैरागढ़ के युवक दिनेश साहू ने ऐसा अनोखा विरोध किया, जिसने प्रशासन और नेताओं दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

वायरल हो गया वीडियो
सड़क पर बने गहरे गड्ढों को माला पहनाई गई, अगरबत्ती जलाई गई और नारियल चढ़ाकर बाकायदा पूजा की गई। इस व्यंग्यात्मक प्रदर्शन का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे नेताओं के झूठे वादों और प्रशासन की नाकामी पर करारा प्रहार बता रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की दुर्दशा किसी एक जगह की नहीं बल्कि पूरे जिले की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

युवक ने गाना भी गाया

सबसे पहले युवक अपनी कार से नारियल माला और अगरबत्ती लेकर उतरा और बीच सड़क पर बैठ गया। इसके बाद युवक ने टूटी-फूटी सड़क पर नारियल चढ़ाया और माला चढ़ाया। इसके बाद उसने विभाग की सद्बुद्धि के लिए अगरबत्ती जलाकर उसने एक गाना भी गया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खैरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लांझी और डोंगरगढ़ रोड पर गड्ढों का ऐसा आलम है कि सड़कें गायब और गड्ढे ही गड्ढे नज़र आते हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन मरम्मत का नाम तक नहीं। चुनावी मंचों से विकास और चमचमाती सड़कों के वादे करने वाले नेता अब खामोश हैं और जिम्मेदार अधिकारी फाइलों में रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं।

ये भी पढ़े : पाक की बड़ी बेइज्जती,कई मोर्चों पर फेल हुआ, न ICC झुका, न BCCI

विभाग पर कस रहे तंज

मीडिया से बातचीत में दिनेश साहू ने कहा, “मैं रोज़ाना जिला मुख्यालय आता-जाता हूं। खराब सड़कों से आम लोग परेशान हैं, दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन सड़क बनाना तो छोड़िए, बनी हुई सड़कों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहा। मैंने गड्ढों की पूजा इसलिए की ताकि नेताओं और अधिकारियों को शायद सद्बुद्धि मिले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग तंज कस रहे हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments