भाठागांव में मामूली बहस ने लिया हिंसक रूप,पत्रकार के सवाल से बिगड़े थाना के अधिकारी बोले -जो छापना है छाप दो

भाठागांव में मामूली बहस ने लिया हिंसक रूप,पत्रकार के सवाल से बिगड़े थाना के अधिकारी बोले -जो छापना है छाप दो

रायपुर : भाठागांव क्षेत्र में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें महिलाओं और युवतियों को भी नहीं बख्शा गया। आरोप है कि 4 से 5 युवकों ने मामूली विवाद को लेकर महिलाओं और युवतियों के साथ मारपीट की। घटना में पीड़ितों के सिर और शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मार खाने वाली महिलाओं के खिलाफ ही अपराध दर्ज कर लिया है।

मामलें की पूरी सच्चाई जानने के लिए जब chhattisgarh.co के पत्रकार ने कॉल पर जानकारी लेनी चाही तो पुलिस अधिकारी साहू ने धमकी देते हुए ये बात कही कि आपको जो छापना है छापो। एक पत्रकार के सवाल पर पुरानी बस्ती थाना अधिकारी साहू ने बिफरते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामलें में अधिकारी साहू की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है। वही आज पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में लगातार शिकायतें आ रही है कि वहां कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि लगातार चाकूबाजी, हत्या, लूट, डकैती के मामलें बढ़ते जा रहे है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

बताया जा रहा है कि घटना का कारण बेहद मामूली विवाद था, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने महिलाओं और युवतियों को घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने न केवल उन्हें अपशब्द कहे बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। इससे कई पीड़ितों के सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने किस तरह महिलाओं और युवतियों को घेरकर बेरहमी से पीटा। वीडियो में युवकों का समूह पीड़ितों को मारता और गिराता हुआ नजर आ रहा है।

पुलिस ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर संकलित कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि विवाद की शुरुआत किसी छोटी बात को लेकर हुई थी। इसके बाद युवकों ने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है ताकि क्षेत्र में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरंत थाने में दें। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त बढ़ाई जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments