नगरी : परंपरा और आस्था के प्रतीक अष्टभुजी शक्ति पीठ माँ दुर्गा मंदिर, उमरगाँव में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। माँ दुर्गा के चरणों में घी एवं तेल की ज्योतियाँ प्रज्वलित की जाएंगी।मंदिर समिति ने बताया कि इस वर्ष घी ज्योति का शुल्क ₹1301/- तथा तेल ज्योति का शुल्क ₹801/- निर्धारित किया गया है। श्रद्धालु अपने परिवार सहित आकर ज्योति प्रज्वलित कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
मंदिर का महत्व एवं आस्था
मंदिर के प्रधानाचार्य पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि अष्टभुजी शक्ति पीठ में भक्तों की गहरी आस्था है। यहां दूर-दराज़ से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं। कई ऐसे दंपत्ति जिन्होंने संतान प्राप्ति की आशा खो दी थी, उन्हें यहाँ माता रानी की कृपा से संतान सुख प्राप्त हुआ है। यही कारण है कि हर वर्ष भक्तों की आस्था और भी प्रगाढ़ होती जा रही है। उन्होंने बताया कि नवरात्र महोत्सव में विविध धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिनमें शतचंडी यज्ञ, श्री यंत्र पूजन, सर्वफल प्राप्ति के लिए विशेष पूजन प्रमुख हैं। ये सभी पूजन एवं अनुष्ठान विद्वान आचार्यों द्वारा परंपरागत विधि-विधान से संपन्न कराए जाते हैं।
ये भी पढ़े : किडनी को डिटॉक्स करती हैं ये हर्बल टी,रोज ऐसे करें सेवन
कार्यक्रम विवरण
कलश स्थापना : 22 सितम्बर 2025, सोमवार, दोपहर 12 बजे।
ललिता पंचमी महोत्सव : 26 सितम्बर 2025, शुक्रवार, प्रातः 9 बजे से।
हवन पूर्णाहुति : 01 अक्टूबर 2025, बुधवार, दोपहर 12 बजे।
विसर्जन : 01 अक्टूबर 2025, बुधवार, दोपहर 3 बजे से।
मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस भव्य धार्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर माँ दुर्गा के दिव्य आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें
Comments