प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान

मुंगेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर जनहित में जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 80 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, विधायक पुन्नूलाल मोहले, गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक, संजय वर्मा व मिट्ठूलाल यादव उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष केशरवानी ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। महिला नेत्री श्वेता सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

लोरमी विधायक अरुण साव के प्रतिनिधि विक्रम सिंह, रामशरण यादव, करण सिंह, आसिफ खोखर, मंडल अध्यक्ष पथरिया सोमेश राजपूत, पवन मिश्रा, उमाशंकर बघेल सहित 80 रक्तदाताओं ने अपना योगदान दिया। शिविर में कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने भी पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

रक्तदान शिविर की सफलता में युवामोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, सुनील पाठक, संजय वर्मा, विनय साहू, कोटूमल दादवानी, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दिनेश साहू, भागीरथी मिट्ठूलाल यादव, जिला पंचायत सभापति अनिता साहू, रिंकू सिंह, हरिशंकर राजपूत, जितेंद्र दावड़ा, सौरभ बाजपेयी, मन्नूलाल श्रीवास्तव, महावीर सिंह, करण सिंह, रवि साहू सहित सभी 11 मंडलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments