छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा,19 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन , इन पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा,19 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन , इन पदों पर भर्ती

कोण्डागांव  : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है।यह कैम्प 19 सितम्बर 2025, शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा।

जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार इस कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और कुल 56 पदों पर भर्ती (Private Sector Jobs) की जाएगी। इसमें जिले सहित अन्य जिलों के शिक्षित युवक-युवतियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

अरुण ऑटोव्हील्स टाटा मोटर्स कोण्डागांव में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 10 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और 1 से 6 वर्ष का अनुभव आवश्यक है, वेतनमान 7 हजार से 10 हजार के बीच रहेगा, साथ ही पेट्रोल और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसी तरह वेदेसी कोण्डागांव में कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05, सर्विस/वेटर के 05 और हाउसकीपिंग के 05 पदों पर भर्ती करेगी।

इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है, वेतन 7 हजार के साथ आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी, सर्विस/वेटर हेतु 12वीं पास योग्यता पर 5 हजार 5 सौ वेतन के साथ आवास और भोजन तथा हाउसकीपिंग हेतु 8वीं पास योग्यता पर 4 हजार वेतन के साथ आवास और भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन पदों के लिए अनुभव 1 वर्ष तक स्वीकार्य होगा।

भारतीय जीवन बीमा निगम कोण्डागांव में बीमा साथी के 25 और ग्रामीण करियर एजेंट के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और अनुभव 1 वर्ष निर्धारित है। वेतनमान बीमा साथी के लिए 7 हजार और ग्रामीण करियर एजेंट के लिए 5 हजार होगा।

इसी तरह एम.एस. किशन मितान एग्रो कोण्डागांव में कम्प्यूटर ऑपरेटर के 01 और चपरासी/सहायक के 01 पद पर भर्ती की जाएगी। कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है तथा वेतनमान 7 हजार से 9 हजार तक रहेगा। वहीं चपरासी/सहायक हेतु न्यूनतम योग्यता 8वीं या 10वीं पास और वेतनमान 6 हजार निर्धारित है। इन दोनों पदों के लिए भी 1 वर्ष तक का अनुभव मान्य होगा।

जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी मूल दस्तावेज, उनकी छायाप्रति, रोजगार पंजीयन पत्र, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर उपस्थित होना होगा।

यह कैम्प स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments