छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर,यहां होगी 92 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर,यहां होगी 92 पदों पर भर्ती

जगदलपुर : जगदलपुर में 23 सितंबर को सिर्फ एक दिन काजॉबफेयर, 92 पदों पर होगी भर्तीबस्तर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आ रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, अडावाल, जगदलपुर की ओर से आगामी 23 सितंबर (मंगलवार) को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कुल 92 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

आवेदन और पंजीकरण प्रक्रिया

उम्मीदवार रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियोजक, वेतनमान, योग्यता और आयु-सीमा से जुड़ी डिटेल देख सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण (Job Fair Recruitment) कराने के बाद ही अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर इंटरव्यू दे पाएंगे।

जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई होती है, वे 23 सितंबर से पहले जिला रोजगार कार्यालय, अडावाल में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

आवश्यक दस्तावेज़

इंटरव्यू के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ यह दस्तावेज़ ज़रूर लाना होगा—

ऑनलाइन पंजीकरण पर्ची

शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति

पहचान-पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

ध्यान रहे, यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है और किसी भी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

अधिकारियों की अपील

आयोजकों ने सभी उम्मीदवारों से समय पर पहुँचने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म पूरी जानकारी के साथ सही-सही भरें और इंटरव्यू के समय आवश्यक दस्तावेज़ों की प्रिंट कॉपी लेकर आएं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments