नई दिल्ली : अक्षय कुमार की फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें होती हैं। वह साल में 4 बार थिएटर में आते हैं। साल 2025 तो खिलाड़ी कुमार के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार उनकी जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं, सबकी सब फ्रेंचाइजी हैं। केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 लेकर अक्की बड़ी उम्मीदों से थिएटर में आए थे, ये उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी थी। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों का भट्टा बॉक्स ऑफिस पर बैठ गया।
अब वह अपनी तीसरी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' के साथ आ रहे हैं, जो इस शुक्रवार को थिएटर में आएगी। इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये मूवी अक्षय कुमार की सोई किस्मत बॉक्स ऑफिस पर जगा देगी, क्योंकि रिलीज से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में बल्ले-बल्ले हो गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
रिलीज से पहले वकील साहब की भर गई पॉकेट
जॉली एलएलबी 3 के साथ इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामे का लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। 15 सितंबर की रात को मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। 16 तारीख के दिन तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 74 लाख तक का बिजनेस किया था। हालांकि, डेढ़ दिन में ही फिल्म का बिजनेस रिलीज से पहले रॉकेट की तरह आसमान छू रहा है।
कल तक 1 करोड़ के आसपास एडवांस बुकिंग में कमाने वाली मूवी का बिजनेस सिंगल डे में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का हुआ है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने गुरुवार तक एडवांस बुकिंग में तकरीबन 2.07 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। फिल्म की ब्लॉकसीट्स के साथ अभी तक कमाई 4.47 करोड़ तक पहुंची है। हालांकि, ये 5 बजे तक का आंकड़ा है, जिस तरह से मूवी दौड़ रही है, उसे देखते हुए लगता है कि रात तक जॉली एलएलबी 3 करोड़ क्रॉस कर जाएगी।
जॉली एलएलबी 3 की हुई इतनी टिकट सोल्ड
जॉली एलएलबी 3 की अभी तक नेशनल चेन्स में 76 हजार से ज्यादा टिकट सोल्ड आउट हो चुकी हैं। बुधवार तक फिल्म को 4 हजार के आसपास शोज मिले थे, जो अब बढ़कर 7,964 हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 120 करोड़ के आसपास है।
अगर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई के बाद एक हफ्ते भी अगर बेहतरीन कमाई कर लेती है, तो ये संभव है कि आने वाले समय में फिल्म छावा और सैयारा को भी पीछे छोड़ दे।
Comments