रोजाना खाएं भींगे हुए बादाम मिलेंगे ये अनगिनत फायदे

रोजाना खाएं भींगे हुए बादाम मिलेंगे ये अनगिनत फायदे

बचपन में माएं रोजाना हमें रात के भिगोए हुए बादाम खिलाकर ही स्कूल भेजा करती थी. हमेशा बोलती की ये चार बादाम खा लो तो सारे लेसन्स आसानी से याद हो जाएंगे. मुझे यकीन है की ये आपेक साथ भी जरूर हुआ होगा. अक्सर ड्राई फ्रूट्स का नाम आते ही बादाम का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. दरअसल बादाम में कई सारे पोषक तत्व मौजूद है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. दरअसल बादाम में प्रोटीन्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे रोजाना भीगोकर खाने से शरीर को दोगुना फायदा मिलता है. यह एक सुपरफूड है जो हमारे दिमाग को तेज करने के साथ साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. आइये जानते हैं रोजाना भिगोया हुआ बादाम खाने से आपके शरीर को और कितने फायदे मिलते हैं और स्वस्थ रखने में यह कितना मददगार होता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

दिमाग को करता है तेज:- बादाम में विटामिन E, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स होते हैं जो हमारे ब्रेन के लिए सुपरफूड माना जाता है. रोजाना 4-5 भिगोया हुआ बादाम खाने से मेमरी पावर बढ़ती है और लंबे समय तक चीजें याद रहती है. इसे रोजाना छिलके के साथ या उतारकर खाने से हमारा ब्रेन हेल्थ अच्छा होता है. यह खासकर बच्चों में असरदार होता है.

बेहतर डाइजेशन:- बादाम में बड़ी मात्रा में फआइबर पाया जाता है जिसके रोजाना सेवन से पाचन संबंधित बीमारियों को दूर किया जा सकता है. इसे खाने से आपको कॉन्सटीपेशन, गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. भीगे हुए बादाम खाने से इसमें मौजूद एंजाइम्स भोजन को पचाने का काम करता है.

वेटलॉस में मददगार:- अगर आप वजन कम करना चाहते हैं या मेंटेन करना चाहती हैं तो रोजाना भिगोया बादाम खाना आपके लिए बेहद फायदेमंद होता क्योकि इसमें मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है. साथ ही बादाम में मौजूद पोषक तत्व मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करता है जो वेटलॉस में मदद करता है.

इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद:- भिगोया हुआ बादाम खाने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. साथ ही बादाम में मौजूद मिनिरल्स और विटामिन शरीर को वायरल बीमारियों से बचा रहता है.

एनेर्जी करें बूस्ट:- बादाम खाने से हम ज्यादा एनेर्जेटिक महसूस करते हैं. दिनभर थकान और आलस जैसी समस्या हो तो रोजाना नाश्ते से पहले बादाम खाने से आपको बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स शरीर को दिन भर तरोताजा रखने का काम करता है.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद:- बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन E हमारे त्वचा के फाइन लाइन्स और झूर्रियों को दूर करने का काम करता है. इसे खाने से हमारे स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है और यंग दिखने में मदद करता है. साथ ही बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसीड और मैग्नीशियम होता है जो बालों को लंबा, घना और काला बनाने में मदद करता है. इसे खाने से बाल मजबूत और शाइनी होते हैं.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments