डोंगरगढ़ : नवरात्रि मेले के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे एवं राजस्व सभापति सुमित ताम्रकार द्वारा मेले की आवश्यक तैयारी एवं संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को एक्टिव रहने निर्देशित किया गया। साथ ही बिजली की आपूर्ति, पीने योग्य पानी की उपलब्धता जैसे स्थाई एवं अस्थाई पानी टंकीए और कचरा प्रबंधन, शौचालय की व्यवस्था, और दैनिक सफाई की देख-रेख शामिल है। इस जायजे में पालिका कर्मचारियों की तैनाती, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था आवश्यक प्रबंध ठीक से काम करे और मेला सुचारू रूप से चल सके। बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। मेले के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति 24 घंटे की बिजली की उपलब्धता के लिए आवश्यक टीम अलर्ट रहने के निर्देश किए। रात के समय पर्याप्त रोशनी के लिए सभी आवश्यक जगहों पर लाइटिंग की व्यवस्था बिजली की खराबी की स्थिति, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था साथ ही बिजली के तारों के सुरक्षित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
सभापति सुमित ताम्रकार ने बताया कि मेले के आसपास और मुख्य स्थानों पर पीने योग्य पानी के लिए पानी टंकी और यात्रियों और आगंतुकों के लिए शौचालयों और स्नानगृहों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता, कचरा प्रबंधन, शौचालयों और खुले स्थानों की नियमित सफाई और नियमित रूप से कचरा खाली किया जाता है और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य दल और आपदा प्रबंधन दल भी तैयार किया गया है।



Comments