आरंग : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई थी, जिसमें आरंग विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ नवीन मारकंडेय को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश महामंत्री बनाया गया है,महामंत्री बनने के बाद श्री मार्कंडेय का प्रथम आरंग आगमन 20 सितंबर 2025 दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे हो रहा है। वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व नागरिक अभिनंदन की रूप रेखा भी तैयार किया गया है ।श्री मार्कण्डेय नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विभिन्न मंदिरों , शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले स्वास्थ्य शिविर बस स्टैंड आरंग में प्रायोजित नागरिक अभिनदंन कार्यक्रम में शामिल होंगे व अंतिम में श्री बाबा बागेश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक परिचर्चा करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
Comments