भोपालपटनम : प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। यही वजह है कि ग्रामीणजन अब भी जर्जर मकान में रहने पर मजबूर हैं।यह बात बीजापुर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बसंत राव ताटी ने कही।ताटी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपालपटनम विकासखंड में शासन की अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।अपनी बात की पुष्टि के लिये उन्होंने ग्राम पंचायत अटुकपल्ली के आश्रित ग्राम नरोन्हापल्ली निवासी कंती नरसैया का उदाहरण दिया।ताटी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण कंती नरसैया का परिवार जर्जर मकान में रहने पर मजबूर है। इनके मकान की हालत ऐसी है कि ढहने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।लेकिन प्रशासन को इसकी परवाह बिल्कुल नहीं है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जहाँ एक ओर वर्तमान डबल इंजन की सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब आदिवासी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यह पीड़ा अकेले सिर्फ नरोन्हापल्ली निवासी कंती नरसैया की ही नहीं है, बल्कि पूरे भोपालपटनम क्षेत्र की है और यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रही लापरवाही का जीता जागता प्रमाण भी है।
ताटी ने कहा कि तत्कालीन बस्तर जिले के कलेक्टर रहे नरोन्हा द्वारा बसाये गये ग्राम नरोन्हापल्ली की इस तस्वीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति साय सरकार की घोर उदासीनता की पोल खोलकर रख दी है। बसंत ताटी ने इस प्रकरण में पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुँचाने कि माँग ज़िला प्रशासन से की है।
Comments