नई दिल्ली : Kodak ने फेस्टिव सीजन से पहले भारत में QLED Google TV की नई रेंज भारत में लॉन्च की है। कोडक के नए टीवी चार स्क्रीन साइज 43, 50, 55, और 65-इंच में लॉन्च किए हैं। इन टीवी को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कोडक के लेटेस्ट टीवी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है।
Kodak के नए टीवी QLED विजुअल, बेहतर साउंड सिस्टम और प्रीइंस्टॉल ऐप्स के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उतारे गए हैं। यहां हम आपको कोडक के लेटेस्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
Kodak के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के फीचर्स
डिस्प्ले: कोडक के लेटेस्ट टीवी में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1 बिलियन कलर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें HDR10 और WCG का सपोर्ट दिया गया है। प्रीमियम लुक वाला यह टीवी बैजल लेस मैटेलिक डिजाइन के साथ आता है।
साउंड: कोडक का यह टीवी Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कोडक के 43 और 50 इंच के टीवी में 50W और 55 और 65 इंच के टीवी में 60W का स्पीकर दिया गया है।
स्मार्ट फीचर: कोडक का यह टीवी Google TV पर रन करता है। इसमें बिल्ट-इन Google Assistant, Chromecast, और AirPlay जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी: कोडक के इस टीवी में क्वाड कोर ARM Cortex A 55 प्रोसेसर दिया गया है। कोडक का यह टीवी AI PQ चिपसेट, 2GB RAM, और 16GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही टीवी में 3 HDMI ports (ARC, CEC), 2 USB पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, डुअल बैंड वाई-फाई और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है।
कीमत और ऑफर्स
Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। अमेजन के प्राइम और फ्लिपकार्ट के ब्लैक मेंबर्स के लिए सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। सेल के दौरान इन टीवी को डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Comments