एबीवीपी के आर्यन मान बनें अध्यक्ष,कुल 16196 वोटों से जीता डूसू चुनाव

एबीवीपी के आर्यन मान बनें अध्यक्ष,कुल 16196 वोटों से जीता डूसू चुनाव

 नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के नतीजे आज यानी 19 सितंबर को को जारी हो गए हैं। यह चुनाव एबीवीपी के अध्यक्ष आर्यन मान ने कुल 16196 वोटों से जीता है। साथ ही डूसू चुनाव में कुल चार पद में से तीन पद एबीवीपी ने अपने खाते में दर्ज किए है। इसके अलावा, उपाध्‍यक्ष का पद  एनएसयूआई ने जीता है। बता देंं, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न किए गए। साथ ही इस चुनाव में लगभग 39.36 उम्मीदवारों ने मतदान दिया। कल यानी 18 सितंबर को चुनाव वाले दिन रामानुजन कॉलेज में 63 फीसदी छात्रों ने डूसू चुनाव 2025 में हिस्सा लिया। इसके साथ ही मिरांडा हाउस से लगभग 60 फीसदी छात्रों ने इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। 

चुनावी मतगणना शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के नतीजों के लिए चुनावी मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गए थे। साथ ही इस बार डूसू चुनाव 2025 में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के बीच था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

एबीवीपी ने तीन पद पर जीत हासिल की

डूसू चुनाव 2025 के नतीजे जारी हो गए हैं। नतीजों के मुताबिक एबीवीपी ने चार में से तीन पद पर अपनी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही एनएसयूआई के उपाध्यक्ष राहुल झांसला ने कुल 29339 वोटों से एबीवीपी के गोविंद तंवर को हराकर उपाध्यक्ष का पद अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने कुल 23779 वोटों से सचिव का पद और दीपिका झा ने 21825 वोटों से संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की है। 

ये भी पढ़े : 11 फिल्मों पर भारी पड़ी जॉली एलएलबी 3,पहले दिन की धांसू ओपनिंग

अध्ययक्ष उम्मीदवारों की लिस्ट

डूसू चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें अंजलि (आइसा-एसफआई), अनुज कुमार (निर्दलीय), आर्यन मान (एबीवीपी), जोसलीन चौधरी (एनएसयूआई), दिव्यांशु सिंह यादव (निर्दलीय), राहुल कुमार (निर्दलीय), योगेश मीना (दिशा), उमांशी (निर्दलीय) और अभिषेक कुमार (निर्दलीय) शामिल है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments