बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती है। अब जैकलिन फर्नांडीस की याचिका पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए जी मसीह की बेंच 22 सितंबर को सुनवाई करेगी।

क्या है मामला? 

दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीस की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वास्तव में आरोपी ने अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला केवल सुनवाई के दौरान निचली अदालत में ही हो सकता है।जैकलिन फर्नांडीस ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

जैकलिन किस मामले में हैं आरोपी?

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक्ट्रेस जैकलिन को आरोपी बनाया है। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलिन उससे महंगे गिफ्ट, ज्वैलरी वगैरह ले रही थीं।

जैकलिन फर्नांडीस ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में न केवल ईडी के मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी बल्कि निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी।

ये भी पढ़े : नवरात्रि और मूर्ति विसर्जन को लेकर कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन, पंडाल-ध्वनि यंत्र-पर्यावरण नियमों का पालन अनिवार्य

सुकेश चंद्रशेखर कौन है?

सुकेश चंद्रशेखर ठगी का उस्ताद है। वह कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। 

उसे पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब उसने एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। बॉलवुड में भी उसकी पहचान तमाम एक्ट्रेस के साथ रही है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments