बीजापुर : अटल सदन (भाजपा कार्यालय) में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि विधायक बीजापुर क्षेत्र में कर रहें सस्ती लोकप्रियता वाली राजनीति, जो प्रभावित गांव है,विधायक विक्रम शाह मंडावी प्रभावित गाँव के ग्रामीणों के साथ पदयात्रा न कर अपनी लॉज बचाने दूसरे गाँव के ग्रामीणों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हैं,बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण विषय है,
नक्सलियों की विचारधारा पदयात्रा के दौरान विधायक में झलकती नजर आई , रैली के दौरान एक ही सिक्के के दूसरे पहलू नजर आये -घासीराम नाग
आगे नाग ने कहा कि पिछले पाँच साल प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार रही और आप क्षेत्र के विधायक रहे क्या उस समय आपको इन क्षेत्रों की याद नही आई? विधायक जी दोगलापन की राजनीति करना बंद करे और आदिवासियों को भड़काना व बरगलाना बंद करें और विधायक हिरोली से चेरपाल तक लाल तख्तियों के साथ पदयात्रा करना कंही न कंही आपकी और नक्सलियों की विचारधारा आपके में झलक रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
लाल पानी से प्रभावित क्षेत्रों के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने स्पष्ट मंशा और अधोसंरचना तैयार कर ली है,कि जितने भी प्रभावित लोग हैं,और उनकी जितनी भी पूँजी है चाहे बैल,बकरी,गाय या अन्य चीजें हो जो इसमें प्रभावित हुए हो उन्हें हमारी सरकार मुआवजा देगी।
डीपीआर क्षेत्र में ग्रामीणों को विस्थापित वाली खबर झूटी व भृमक है,- नाग.
नाग ने कहा कि डीपीआर क्षेत्र में ग्रामीणों को विस्थापित वाली खबर झूठी और भृमक हैं, हमारी सरकार की ऐसी कोई भी मानसिकता नही है,विधायक दोगलापन की राजनीति करते हैं,और झूठी अफवाहें फैलाते हैं, अगर ऐसी कोई विस्थापित वाली बात होगी तो ग्रामीण एक डेलिगेशन बना के सरकार के सामने अपनी बात रखें.
मैं भाजपा जिलाध्यक्ष होने के नाते मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं,किसी की बहकावे में न आये धैर्य और सचेत रहें,आपकी हर समस्या का समाधान आने वाले समय पर हमारी सरकार करेगी।
Comments