दो दिन में जॉली एलएलबी 3 का शानदार कलेक्शन,कोर्टरूम ड्रामा ने जीता ऑडियंस का दिल

दो दिन में जॉली एलएलबी 3 का शानदार कलेक्शन,कोर्टरूम ड्रामा ने जीता ऑडियंस का दिल

नई दिल्ली :  Jolly LLB 3 को हाल ही में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज के पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करके इस मूवी ने ये साबित कर दिया है कि फैंस के इंतजार का फल वाकई मीठा निकला है।

इतना ही नहीं रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में जॉलीएलएलबी 3 ने इस साल आई अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड 2 (Jolly LLB 3 vs Raid 2) को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि आंकड़ों का समीकरण क्या कहता है।

जॉली एलएलबी 2 और रेड 2 की तुलना 

अजय देवगन की रेड 2 को इस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ये फिल्म 2025 की कमर्शियल तौर पर सबसे सक्सेसफुल मूवीज की लिस्ट में शुमार है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रेड पार्ट 2 ने रिलीज के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि इसकी तुलना में अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 काफी अधिक कमाई करके दिखाई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन जॉली एलएलबी 3 ने लगभग 20 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से दूसरे दिन बिजनेस के मामले में कोर्टरूम ड्रामा रेड 2 पर भारी पड़ती हुई नजर आई है। हालांकि गौर किया जाए दो दिन के भीतर दोनों मूवीज की कुल कमाई की तरफ तो मुकाबला 32 करोड़ के हिसाब से बराबरी पर खड़ी हुई हैं। 

सिर्फ रेड 2 ही नहीं बल्कि जॉली एलएलबी 3 के जरिए अक्षय कुमार ने इस साल की अपनी पिछली फिल्मों में से एक केसरी चैप्टर 2 को भी मात दी है। माना जा रहा है कि जॉली एलएलबी 3 अक्की के इस साल की चौथी सफल फिल्म बन सकती है। 

अक्षय कुमार का कमबैक ईयर

बीते कुछ साल बतौर अभिनेता अक्षय कुमार के लिए सफल साबित नहीं हुए। लेकिन इस साल अपनी चौथी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के जरिए अक्की ने अपने मजबूत कमबैक की छाप छोड़ी है। इससे पहले 2025 में इनकी तीन और मूवीज रिलीज हुई हैं, जिनमें स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 के नाम शामिल हैं। ये तीनों फिल्में कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments