सरगुजा : आसमां वाले के कहर का भी खौफ नहीं रहा जमीन के इंसानों को। मंदिर जैसे पवित्र स्थानो में भी चोरी कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 20 सितम्बर दिन शनिवार को नगर लखनपुर के बाजार पारा स्थित अति प्राचीन भवानी मंदिर में स्थापित माता भवानी के प्रतिमा के हाथ में पहनाईं गई चांदी का कंगन कोई अज्ञात चोर ले उडा ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
किर्तन भजन करने पहुंचे मानस मंडली के सदस्यों ने देखा कि माता भवानी के हाथ से चांदी का कंगन ग़ायब है। मंदिर से चोरी गये कंगन का चर्चा तो है नगर में परंतु थाने में एफआईआर दर्ज कराई नहीं गई है। श्रद्धालू माता भक्तों को विश्वास है कि माता स्वयं अपने ग़ायब कंगन की पतातलाश कर लेगी तथा चोरी कारनामे को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर को सजा भी यकीनन देगी। बताया जा रहा है ललन साहू शिक्षक बाजारपारा निवासी के द्वारा मां भवानी को कंगन अर्पित किये गये थे।



Comments