iPhone 17 Pro Max से भी महंगा होगा Samsung Galaxy S26 Ultra? कीमत और फीचर्स आए सामने

iPhone 17 Pro Max से भी महंगा होगा Samsung Galaxy S26 Ultra? कीमत और फीचर्स आए सामने

नई दिल्ली : सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपना नया, सबसे पावरफुल और फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन यह फोन अभी से काफी ज्यादा चर्चा में है। जी हां, कंपनी जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज को पेश कर सकती है जिसमें नया अल्ट्रा भी शामिल होगा। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। इस डिवाइस में कुछ शानदार फीचर्स भी होने की उम्मीद है। डिवाइस की कीमत का खुलासा पहले ही हो चुका है, साथ ही फोन में मिलने वाले खास फीचर्स की सामने आ गए हैं। आइए इसके बारे में और जानें...

Samsung Galaxy S26 Ultra की संभावित कीमत

अगर सैमसंग अपनी रेगुलर S सीरीज के लॉन्च को फॉलो करता है, तो सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा भारत में जनवरी 2026 के मिड तक लॉन्च हो जाएगा। कीमत की बात करें तो सैमसंग के इस नए वाले गैलेक्सी S26 अल्ट्रा का प्राइस 1 लाख 60 हजार रुपये तक जा सकता है जिसमें आपको 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल सकता है। जबकि अमेरिका में यह डिवाइस 1,299 डॉलर में उपलब्ध हो सकता है।

यूके के मार्केट में इस डिवाइस की कीमत 965 पाउंड तक हो सकती है। यानी देखा जाए तो इस बार फोन की कीमत लेटेस्ट iPhone 17 Pro Max (₹1,49,900) से भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि ये कोई ऑफिशियल प्राइस नहीं है। फोन का असली प्राइस तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा।  

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

Samsung Galaxy S26 Ultra के संभावित स्पेक्स  

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बार सैमसंग के इस अल्ट्रा डिवाइस में सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में इस बार 5500mAh की बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra के संभावित कैमरा स्पेक्स

कैमरे की बात करें तो इस बार नए वाले अल्ट्रा में और भी बेहतर कैमरा सेटअप मिल सकता है जहां क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 200MP का सोनी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। कलर ऑप्शंस को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ये डिवाइस अपने पिछले मॉडल सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसे ही कलर ऑप्शन में आ सकता है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments