सरगुजा : शक्ति आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र 22 सितंबर दिन सोमवार से आरंभ हुई। प्राचीन महामाया मंदिर भवानी मंदिर लोक देवी माता रामपुरहीन शक्ति पीठ में माता भक्तों ने जगत जननी आदि शक्ति के दर्शन पूजन किये। देवी मंदिरो तथा दूर्गा पंडालो में सबेरे से भक्तों की भीड़ लगी रही। साफसफाई रंग-रोगन बीजली झालर सजावट तैयारी के साथ देवी मंदिरो को विशेष रूप से सजाया गया है। अश्वनी शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से माता के नौ रूपों शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कूष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जायेगी ।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
जो नौ दिन तक निरंतर जारी रहेगा। साथ ही नगर लखनपुर के महामाया भवानी मंदिर तथा ग्राम जेजगा माता रामपुरहीन शक्ति पीठ में माता भक्तों ने घी तेल के अखंड मनोकामना दीप जलवाये हैं। नवरात्रि के पहले दिन आदि शक्ति मा शैलपुत्री की पूजा अर्चना माता भक्तों ने किया। ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों नेभी जवारा बोकर माता की सेवा तथा नौ दिनों तक जगराता करने आरंभ कर दिये है।लखनपुर के प्राचीन भवानी मंदिर बाजार पारा दुर्गा मंडप, नवचेतना दूर्गा पंडाल बस स्टैंड जूना लखनपुर के अलावा ग्राम कुन्नी,लटोरी नवापारा, सहित आसपास गांवों के दूर्गा पंडाल में प्रतिमा रखकर पूजा आराधना करने का सिलसिला आरंभ हो गया है। क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो गया है। लोग शक्ति के भक्ति डुब गये हैं। देवी दरबार में मां अम्बे की जयकारे गूंजायमान है।



Comments