आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी त्वचा पर निखार लाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. इसके लिए वे बाहर पार्लर जाते हैं और अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. साथ ही बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि घर पर ही अपनी स्किन को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है. अगर आप भी इन्हीं में हैं और बिना ज्यादा खर्च किए सुंदर ग्लो (Glowing Skin) चाहते हैं, तो आइए जानें कि आप घर पर कम पैसों में घरेलू चीजों से फेशियल कैसे कर सकते हैं और अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते हैं.
नवरात्रि फेशियल ग्लो
त्वचा पर करें आइसिंग
अपनी स्किन को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा पर आइसिंग (Face Icing) करें. इसके लिए एक बड़ा सा बाउल लें, उसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें. फिर अपनी स्किन को उस बाउल में कुछ देर के लिए डुबोकर बाहर निकालें. इस तरह आपकी स्किन में अच्छी तरह से आइसिंग हो जाएगी.
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
कच्चे दूध से करें क्लींजिंग
दूसरे स्टेप में एक कटोरी कच्चा दूध लें (Raw Milk). कॉटन (Cotton) की मदद से अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें. इससे आपकी स्किन अंदर से डबल क्लीन (Double Clean) होगी और चेहरा साफ नजर आएगा. साथ ही दूध से चेहर को क्लीन करना बहुत ही फायदेमेंद भी है.
फेस स्क्रब
अब आधा टमाटर लें. इसके ऊपर शहद और चीनी डालकर अपनी स्किन को अच्छे से स्क्रब करें. इससे आपकी त्वचा काफी क्लीन होगी और डेड स्किन सेल्स (Dead Cells) निकल जाएंगी. जिससे चेहरा सुंदर नजर आएगा.
ये भी पढ़े : Skin Care Tips: हेल्दी स्किन के लिए जरूर खाएं ये 5 चीजें
फेस पैक
स्क्रब के बाद अपनी त्वचा पर फेस पैक लगाएं. इसके लिए कॉफी, बेसन, मिल्क और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और अच्छे से अपनी त्वचा पर लगाएं. 10 मिनट के लिए सूखने दें.
Comments