मुंगेली : प्रदेश संघ के आदेशानुसार 23 सितम्बर को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार एवं विकास अधिकारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। इससे पहले 8 और 9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया गया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 15 सितम्बर को भी अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया, किंतु शासन-प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
इसी कड़ी में आज 23 सितम्बर को एकदिवसीय अवकाश लेकर जिले के सभी अधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों का कहना है कि यदि उनकी 9 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि “हमारी मांगें वर्षों से लंबित हैं, शासन को इन्हें प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए।” वहीं संरक्षक वरुण कुमार वर्मा ने बताया कि “कृषि अधिकारियों की समस्याएं और मांगें लगातार अनदेखी की जा रही हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।”
Comments