रायपुर : चेबर आफ कामर्स के महिला विंग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं के सशक्तिकरण की अंगुठी पहल किया गया। महिला उद्यमी के द्वारा निमित समाग्री सटाल लगाया जाएगा। इस संबंध में चेंबर की महिला चेंबर की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इला गुप्ता ने बताया कि 77 महिलाओं ने पंजीयन कराया है। 20स्टाल को स्थान मिल पायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि मैग्नेटो मॉल में अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के सानिध्य में महिलाओं द्वारा एक बाजार की शुरुआत होने जा रही है जिसमें महिलाओं द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा, इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन / नाश्ता, आचार, पापड़ गोबर द्वारा निर्मित अगरबत्ती, दिए, महिलाओं द्वारा ही घर में बनाया गया कैमिकल रहित साबुन, कपड़े या जो भी चीजें महिलाएं बनाती हैं जिसमें निपुण हैं उसे यहां आ कर बेच सकती हैं, जो स्वयं अपने हाथ से बनाकर विक्रय किए जाएंगे। डॉ. गुप्ता द्वारा बहुत सुंदर प्रयास चेंबर की तरफ से ताकि जो महिलाएं छोटे या बड़े स्तर पर अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं उनको एक बढ़िया प्लेटफॉर्म मिल सके और वह अपने काम की शुरुआत कर सके।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
समाज की हर महिला चाहती है कि वह भी अपना एक अलग स्थान बनाएं और नई ऊंचाइयों को छुए उसकी खुद की एक पहचान हो, और यह मौका दे रहा है छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज हर महीने के दूसरे एवं चौथे बुधवार को मैग्नेटो मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर यह बाजार लगेगा जिसमें स्टॉल पूर्णतः निशुल्क होगी इसका कोई भी चार्ज या रेट चेंबर द्वारा नहीं लिया जाएगा। इसमें कोई भी महिला अपना स्टॉल लगा सकती हैं इससे ना केवल महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ेगा बल्कि उन्हें एक नई पहचान भी मिलेगी। कई परिस्थितियों में ऐसा होता है कि महिलाएं बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती है परंतु गृह कार्य से लेकर हर कार्य में दक्ष होती हैं, लेकिन डिग्री न होने के कारण हीनभावना से ग्रस्त हो जाती हैं और स्वयं को कमतर आंकने लगती हैं परंतु उनके पास कुछ ऐसा हुनर होता है जिसे वह समाज में अपनी पहचान बना सकती है और उस हुनर को निखारने का मौका दे रहा है छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज। इसकी शुरुआत हो रही है सितंबर माह के चौथे बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 9 बजे तक रहेगा जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव सिंह रायपुर कलेक्टर, विभा अवस्थी प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा BJP, राजीव अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष CSIDC,मंत्री खुशवंत साहेब ,गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
Comments