100 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से ठगी,आरोपी कंपनी का संचालक फरार

100 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से ठगी,आरोपी कंपनी का संचालक फरार

रायपुर: राजधानी रायपुर में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक कंपनी ने निवेशकों को महज 100 दिनों में रकम दुगनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने कंपनी के संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

पीड़ित अनवर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर कुल 5 करोड़ रुपये एक कंपनी में निवेश किए थे। इनमें से अधिकांश रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कुछ नगद रूप में दी गई। तय समय पर रकम दोगुनी होकर वापस नहीं मिली, तो शक होने पर उन्होंने कंपनी संचालक से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर अनवर मोहम्मद ने अपने मित्रों के साथ मिलकर टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

यूट्यूब के जरिए मिला कंपनी से संपर्क

जानकारी के अनुसार, अनवर मोहम्मद को यूट्यूब पर 'ए स्क्वायर कंसलटेंसी' नामक कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी। कंपनी की ओर से बड़े स्तर पर निवेश योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। दावा किया गया था कि ट्रेडिंग और निवेश के जरिए मात्र 100 दिनों में पैसा दोगुना कर दिया जाएगा।

संचालक ने रायपुर आकर जमाया विश्वास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंपनी के संचालक अनिरुद्ध दलवी ने खुद रायपुर आकर निवेशकों से मुलाकात की थी। इस दौरान उसने निवेशकों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है। व्यक्तिगत संपर्क और आत्मविश्वास भरे व्यवहार के कारण निवेशक पूरी तरह से उसके झांसे में आ गए।

रकम हड़प कर फरार हुआ संचालक

निवेशकों का कहना है कि अनिरुद्ध दलवी ने पैसे लेने के बाद शुरूआती दिनों में झूठे आश्वासन देकर समय बिताया। लेकिन जब तय अवधि पूरी हो गई और रकम दोगुनी होकर वापस नहीं मिली, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद वह अचानक रायपुर से गायब हो गया। अब पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। संचालक अनिरुद्ध दलवी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

निवेशकों को चेतावनी

पुलिस और विशेषज्ञ लगातार लोगों को आगाह कर रहे हैं कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता, पंजीयन और संचालकों की पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। खासकर तब जब कोई कंपनी या व्यक्ति असामान्य रूप से अधिक मुनाफा देने का दावा करता है। अक्सर ऐसे प्रस्ताव धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं और भोले-भाले लोग इनके शिकार बन जाते हैं।

ये भी पढ़े : थाना तरेगांव जंगल की टीम द्वारा नाबालिग अपहरण एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित गंभीर प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाएं

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में निवेश के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के जरिए कई कंपनियां लोगों को बड़े रिटर्न का झांसा देती हैं। कुछ समय तक आंशिक भुगतान कर विश्वास जमाने के बाद अचानक रकम लेकर फरार हो जाती हैं। रायपुर में सामने आया यह ताजा मामला भी उसी का हिस्सा है, जिसमें करोड़ों रुपये निवेश कर लोगों की मेहनत की कमाई डूब गई है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments