कोरबा : पथरीपारा के एक मकान में देर रात चल रहे प्रार्थना की आड़ में मतांतरण को लेकर हंगामा हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने दीपक बरेठ के घर में मतांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामला दर्ज किया है।
प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया। यह घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि शंकर पटेल निवास करता है जहां अपने काबिज जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचा है जिस व्यक्ति के घर पर पिछले कुछ दिनों से लगातार लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही थी।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
यह बात बस्ती वालों की नजर में थी लेकिन लोगों को माजरा समझ नहीं आ रहा था। फिर जानकारी मिली कि उस घर पर मतांतरण चल रहा है। इसकी जानकारी बजरंग दल को हुई और मौके पर काफी संख्या में पहुंचे इसके बाद मंगलवार की रात हंगामा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
हंगामा की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।



Comments