छत्तीसगढ़ व्यापम में मीन पटवारी के पदों पर निकली भर्ती,जानें कैसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ व्यापम में मीन पटवारी के पदों पर निकली भर्ती,जानें कैसे करें आवेदन

रायपुर :छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जल संसाधन विभाग में अमीन पटवारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और इसकी अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है.

आवेदन की तारीख और वेबसाइट

CG Vyapam Amin Patwari Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक है. इसके बाद 18 से 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में सुधार (Correction) का अवसर दिया जाएगा.

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

 योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सेलेक्शन और सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में चयन लिखित परीक्षा और प्रशिक्षण के अंकों के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 7 दिसंबर 2025 है, जिसे 16 जिला मुख्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 22,400 से 71,200 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.

वैकेंसी डिटेल्स

कुल 50 अमीन पदों को इस भर्ती अभियान के तहत भरा जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को 6 महीने के प्रशिक्षण में प्रदर्शन के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. भुगतान के बिना आवेदन मान्य नहीं होगा.

 आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें.
  3. “Written Examination for Recruitment to Amin Posts (WRDA25)” लिंक पर जाएं.
  4. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और पंजीकरण करें.
  5. श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें.
  6. आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंटआउट अपने पास रखें.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments