रायपुर : 24 सितम्बर 2025 नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर रायपुर शहर में आयोजित हो रहे गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ती अश्लीलता और धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाली गतिविधियों के विरोध में आज युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख ने जिला पुलिस अधीक्षक रायपुर को आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा गया है कि कुछ आयोजनों में अश्लील कपड़े पहनकर नृत्य किया जा रहा है। गरबा के स्थान पर फिल्मी एवं अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं।अन्य धर्मों के व्यक्तियों को प्रवेश दिलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
सन्नी देशमुख ने मांग की है कि शहर के गरबा आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। केवल धार्मिक एवं पारंपरिक गीत ही बजाए जाएँ। अश्लील परिधान एवं नृत्य पर रोक लगाई जाए।इन आयोजनों में केवल हिंदू समाज के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाए। युवासेना, शिवसेना ने स्पष्ट किया है कि नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व में अशोभनीय गतिविधियाँ हमारी संस्कृति और परंपरा का अपमान हैं और इनसे समाज में असामंजस्य फैलने का खतरा है।शिवसेना ने प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल सख्त कार्यवाही कर इस प्रकार की गतिविधियों को रोका जाए। इस में मुख्यरूप से युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख, एच. एन सिंग पलिवार, संतोष मार्कण्डेय, बल्लू जांगड़े, शंकर चेलानी, आनंद तिवारी, पुनाराम साहू मौजूद थे।



Comments