थामा की रिलीज डेट हुई लॉक,ट्रेलर लॉन्च

थामा की रिलीज डेट हुई लॉक,ट्रेलर लॉन्च

मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का जबरदस्त फैनबेस है और इसी वजह से आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की दिवाली रिलीज़ थामा को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है । फिल्म की रिलीज़ में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और फैंस लगातार इसके प्रमोशन मटेरियल की मांग कर रहे थे ।

ऐसे में आज मेकर्स ने ऐलान किया कि थामा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट बेहद खास होगा, जिसकी सरप्राइज एलिमेंट होंगी श्रद्धा कपूर । इसके अलावा मेकर्स ने थामा की रिलीज से पहले फ़िल्म की स्पेलिंग में भी कुछ बदलाव किया है यानि अब थामा का इंग्लिश टाइटल Thama से Thamma कर हो गया है ।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

थामा की रिलीज डेट हुई लॉक

थामा की रिलीज को और भी ज्यादा एक्साइटिंग बनाने के लिए मेकर्स ने आज फ़िल्म के नए पोस्टर को रिवील किया जिसके साथ उन्होंने एक सरप्राइज कैप्शन लिखा- "स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थमाका ला रही है ।" इसके साथ मेकर्स ने यह भी अनाउंस किया कि थामा स्पेशल लॉन्च होने जा रहा है ।

 

 

तो इस बारें में अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लोसिवली अपडेट मिली है कि मेकर्स शुक्रवार, 26 सितंबर को बांद्रा फोर्ट में थामा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं । आमतौर पर ऐसे इवेंट्स केवल मीडिया और फिल्म टीम तक सीमित रहते हैं, लेकिन इस बार मेकर्स ने इसे जनता के लिए भी खोल दिया है। आज सुबह बुक माय शो पर इस इवेंट के टिकट उपलब्ध कराए गए थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि टिकट फ्री होने के बावजूद चंद मिनटों में ही इवेंट हाउसफुल हो गया।

पिछले हफ्ते बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि फिल्म 21 या 22 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। आज जारी किए गए पोस्टर में रिलीज़ डेट का ज़िक्र नहीं किया गया है। लेकिन ट्रेड सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

एक ट्रेड सोर्स ने बताया, "थामा की रिलीज़ डेट कुछ दिन पहले ही लॉक कर दी गई थी । यह 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी और इस दिन इसका क्लैश एक दीवाने की दीवानियत से होगा ।"

हालांकि, एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने यह भी कहा, "निर्माता दिनेश विजन आखिरी समय पर बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं । इसलिए हल्का-सा चांस है कि डेट में फेरबदल हो। लेकिन फिलहाल थामा की रिलीज़ डेट 21 अक्टूबर, 2025 ही है ।"

थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे ।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments