आज की हलचल : डिप्टी CM अरुण साव का मुंगेली जिला प्रवास,CM साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की आमसभा आज,एक क्लिक में पढ़े छ .ग.की प्रमुख खबरें

आज की हलचल : डिप्टी CM अरुण साव का मुंगेली जिला प्रवास,CM साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की आमसभा आज,एक क्लिक में पढ़े छ .ग.की प्रमुख खबरें

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक लोरमी के अस्पताल में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आयोजित होगी. बैठक में एसोसिएशन के सभी कार्यकारिणी सदस्य, राज्य खेल संघों के पदाधिकारी और जिला ओलंपिक संघों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. बैठक में खेलों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

प्रधान मुख्य वन संरक्षक व मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक अरुण पांडेय शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों, टाइगर रिजर्व व अभ्यारण्यों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में कई वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी. मध्यप्रदेश से बाघ-बाघिन लाने की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी.

पदोन्नति व्याख्याता के लिए ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग 28 सितंबर तक

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा गत दिवस जारी आदेश के तहत कुल 1227 प्रधान पाठक एवं शिक्षक संवर्ग (बी.एड. प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) एल.बी. को व्याख्याता / व्याख्याता (एल.बी.) टी. संवर्ग के पद पर पदोन्नति के लिए 25 से 28 सितम्बर 2025 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है.

गोदड़ीवाले बाबा का वर्सी महोत्सव आज से

रायपुर. देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में संत बाबा हरदास राम साहेब का तीन दिवसीय 34वां वर्सी महोत्सव 26 सितंबर, शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है. प्रथम दिन सुबह 10 बजे हवन, 11 बजे झंडा वंदन और रात्रि 8 बजे से श्री अखंड पाठ साहब प्रारंभ होगा. वहीं तीनों दिन शाम 5 से रात्रि 1 बजे तक संतों और भजन मंडलियों द्वारा सत्संग-भजन का कार्यक्रम निर्धारित है. 28 सितंबर को सुबह 9 से 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है. 27 सितंबर को सुबह 11 बजे भगवान श्री झुलेलाल का बाहराणा साहेब, अपरान्ह 1 बजे शोभा यात्रा और रात्रि 8 बजे से बाबा की अखंड धुनी पाठ होगा. 28 सितंबर को शाम 5 बजे से सत्संग और भजन का कार्यक्रम है. सुबह 4 बजे अमृतबेला में संत-महात्माओं की उपस्थिति में वर्सी महोत्सव का समापन होगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमर गिदवानी और पवन प्रीतवानी ने बताया कि वर्सी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 11 धामों के अलावा अन्य राज्यों के 65 गोदड़ीवाला धामों से भक्तों के आने का क्रम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि वृंदावन वाले डॉ. मनमोहन कृष्ण महाराज तीन दिन कथा सुनाएंगे. महोत्सव में साई राजेश लाल साहेब, साई युधिष्ठिर लाल साहेब, साई चाण्डूराम साहेब, साई मनीत कुमार, साई कमल कुमार, साई सन्नी कुमार, साई नितिन लाल, साई लालदास, सेवादार इंदर सचदेव, हरि ईसरानी व सतीश थौरानी आदि मौजूद रहेंगे.

सूरजपुर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन

कलेक्टर जिला सूरजपुर के निर्देशन, चेयरमेन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वृहद् रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर साधुराम सेवा कुंज में आज सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. आयोजन समिति ने इच्छुक रक्तदाताओं से स्वेच्छा से रक्तदान कर महादान में सहभागी बनने की अपील की है.

ये भी पढ़े : आईएएस विकास शील बने छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ की टीम विदर्भ से हारी

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल – रहे छत्तीसगढ़ कप – आमंत्रण टी-20 क्रिकेट के तीसरे मैच में – छत्तीसगढ़ की टीम विदर्भ से हार गई. वहीं – दूसरे मैच में तमिलनाडु ने बंगाल को – पराजित कर दिया. यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा – आयोजित की जा रही है. विदर्भ के खिलाफ मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर – पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन बनाये. इसमें नेहा बडवाइक ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी – खेली. विदर्भ की ओर से कोमल ने 4 और – कंचन नागवानी ने 3 विकेट हासिल किये. जीत के लिए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने 17.3 ओवर में एकमात्र विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. इसमें दिशा कसत ने नाबाद 67 व मोना मेश्राम ने नाबाद 72 रन बनाये. छत्तीसगढ़ की ओर से एकमात्र विकेट अदिति पनवार ने लिया. कोमल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैदान गीला होने के कारण तमिलनाडु और बंगाल का मैच 15-15 ओवर का हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन बनाये. इसमें जी. कमलिनी ने सर्वाधिक 57 रन बनाये. जवाब में बंगाल की टीम 14.3 ओवर में 75 रन बनाकर मैच हार गई. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कमलिनी को दिया गया.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments