Surguja News:आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, फिर आया कहानी में ट्विस्ट

Surguja News:आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, फिर आया कहानी में ट्विस्ट

 अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में जब एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका घर आधी रात मिलने पहुंचा तो घरवारों ने पकड़ लिया. दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इस मामले की रिपोर्ट अभी तक किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई है. वहीं, मामले को लेकर गांव में एक बैठक बुलाई गई और शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया.

शादी होने से पहले से ही थे दोनों लवर

यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा गांव का है. सूरजपुर जिले के तेलाई कछार के रहने वाले युवक की प्रेमिका की शादी पुहपुटरा गांव में हुई थी. उधर युवक की भी शादी किसी और से हो गई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध शादी से पहले के हैं और उसके बाद भी बने रहे. युवक अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने लखनपुर आता था. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी, लेकिन मंगलवार को आधी रात मौका देकर अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर में घुस गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

घरवालों ने पकड़कर पीटा

इसी दौरान घर वालों ने उसे पकड़ लिया और प्रेमी-प्रेमिका के हाथ पैरों को बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि रात में ही गांव में इस मामले को लेकर बवाल मच गया. आनन-फानन गांव के वरिष्ठ लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए मामला शांत कराया.

गांव में सामाजिक बैठक कर मामले का निपटारा करते हुए शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया. वहीं, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत लखनपुर थाने में नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा प्रेमी प्रेमिका शादी से पूर्व से ही प्रेम संबंध थे.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments