रायपुर : मेकाहारा अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 13 सितंबर को एक महिला की डिलीवरी की गई थी। नवजात बच्चे की कंडीशन भी गंभीर थी। मेकाहारा में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बाद बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
डिलीवरी के लिए मेकाहारा के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मां को स्टीट्चेस लगाए थे। 25 सितंबर यानी कल रात को स्टीट्चेस काटे गए। लेकिन इसके बाद अंदर के स्टीट्चेस खुल गए। पीड़ित पति तबरेज ने बताया कि कल रात से उनकी पत्नी दर्द में है, लेकिन अब तक कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं पहुंचा। नर्स आई थी जो क्लीनिंग करके गई है। डॉक्टर के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। पत्नी की हालत गंभीर है, जबकि डॉक्टर कह रहे थे कि आज उसकी छुट्टी हो जाएगी।

Comments