भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आई थीं, तब जो कुछ हुआ था, उसके बाद आईसीसी ने पूरे मामले की सुनवाई की और सूर्यकुमार यादव को दोषी माना गया है। खबर है कि सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद सूर्या ने दिया था बयान
एशिया कप में इस साल अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटने का काम किया है। पहला मुकाबला लीग चरण का था, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को एकतरफा अंदाज में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं जब मैच के बाद सूर्या ने मीडिया से बात की तो उन्होंने भारतीय सेना के साथ खड़े होने की बात की थी। इसी को लेकर सूर्या की शिकायत की गई थी। अब से कुछ ही देर पहले आईसीसी ने इस मामले की सुनवाई की और सूर्या को दोषी माना है।
सूर्या ने की है सजा के खिलाफ अपील
इस बीच खबर ये भी है कि सूर्यकुमार यादव ने इस सजा के खिलाफ अपील भी की है। यानी हो सकता है कि पूरे मामले को लेकर फिर से सुनवाई हो और उसके बाद जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। इस बीच एशिया कप फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका की टीमें अब से कुछ ही देर बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होने जा रही हैं। इसके बाद 28 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। उसी दिन रात तक तय हो जाएगा कि एशिया कप का चैंपियन कौन होगा। भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते ऐसे हैं कि जब भी क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमें टकरातीं हैं तो कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है, जो बाद में चर्चा का विषय बन जाता है।
Comments