08 लाख 20 हजार से अधिक के मादक पदार्थ गांजा को किया गया विधिवत नष्टीकरण

08 लाख 20 हजार से अधिक के मादक पदार्थ गांजा को किया गया विधिवत नष्टीकरण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जब्त मादक पदार्थो के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान (डिस्पोजल) समिति गठित की गई थी। जिसमें आज 27 सितम्बर 2025 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांर्गत बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में गांजा को जलाकर विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

दुर्ग रेंज के बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जप्त 26 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थ गांजा को नष्ट किया गया है जिसमें जिला बेमेतरा के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के 10 प्रकरणों में 58 किलो 641 ग्राम गांजा, थाना खम्हरिया के 03 प्रकरणों में 03 किलो 413 ग्राम गांजा, थाना साजा के 02 प्रकरणों में 02 किलो 923 ग्राम गांजा, थाना परपोडी के 02 प्रकरणों में 02 किलो 098 ग्राम गांजा, थाना बेरला के 05 प्रकरणों में 06 किलो 834 ग्राम गांजा, चौकी देवरबीजा के 02 प्रकरणों में 04 किलो 452 ग्राम गांजा, चौकी कंडरका के 02 प्रकरणों में 03 किलो 571 ग्राम गांजा, कुल 26 प्रकरणों में 81 किलो 932 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 08 लाख 20 हजार रूपये को विधिवत जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पर्यावरण विभाग से अनुमति उपरांत बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में गांजा को जलाकर नष्टीकरण किया गया।

इस नष्टीकरण कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, जिला अबकारी अधिकारी डाँ. पलक नंद, एवं प्रधान आरक्षक खुबचंद बघेल, सुरेश सिंह लारेन्द्र, फ़ागेश्वर देशमुख, दीनानाथ यादव, नंदलाल चतुर्वेदी, विनोद पात्रे, डामेश्वर राजपूत, आर. गेल्विन साहू, धर्मेन्द्र सिंह, सुशील यादव, रमेश चंद्रवंशी, मालिक साय, हेमंत श्रीवास एवं बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा के पदाधिकारी व बेमेतरा के अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजुद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments