किरंदुल : शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है नवरात्र में भारी संख्या में माता के भक्तगण पदयात्रा करते हुए दंतेवाड़ा दंतेश्वरी माता के दर्शन हेतु जाते हैं पिछले कई दिनों से स्थानीय प्रशासन एवं एनएमडीसी प्रबंधन दोनों से अनुरोध किया जा रहा था की नवरात्रि से पहले सड़कों में जगह-जगह हो चुके गढ़ों को भरवा दिया जाए मगर आज पंचमी का दिन है आज तक किसी ने भी गड्डो को भरने में तत्परता नहीं दिखाई जिसे छुब्ध होकर नगर पालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी अपने साथी पार्षदों को लेकर कांग्रेस के साथियों को लेकर नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों को लेकर खुद ही इन गडो को भरने निकल पड़े, " अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया" इन पंक्तियों को चिरितार्थ करते हुए लोग जुड़ते चले गए और देखते ही देखते कारवां बन गया बस स्टैंड से लेकर कोडेनार नंबर 4 मैं स्थित पेट्रोल पंप तक सारे गड्डो को भरना शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
बबलू सिद्दीकी ने बताया की काफी दिनों से स्थानीय प्रशासन एवं एनएमडीसी प्रबंधन से विनती की जा रही थी की पदयात्रा शुरू होने से पहले इन सारे गड्डो को भर दिया जाए मगर किन्हीं कारणों से यह कार्य नहीं हो पाया नवरात्रि की पदयात्रा शुरू हो गई है सैकड़ो लोग रात्रि काल में किरंदुल से पैदल निकलकर दंतेवाड़ा की ओर जाते हैं और सुबह दंतेश्वरी माता के दर्शन करते हैं कई बार लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी इन गड्डो को नहीं भरा गया इसलिए हम लोगों ने इन गड्डो को भरने का बीड़ा उठाया है आधे से ज्यादा गड्डो को आज भर दिया गया है बाकी बचे गड्डो को कल भर दिया जाएगा। आज इस कार्य में प्रमुख रूप से जोविन्स पापाचन राजू रेड्डी राजू कुंजाम पत्रकार साथी किशोर रामटेके रवि सरकार, बाल सिंह कश्यप दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
निश्चित रूप से उपाध्यक्ष एवं साथियों ने इस नेक कार्य को करके किरंदुल नगर के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।शासन प्रशासन जब लोगों की सुध ना ले तो नगर में एक ऐसा नेता या समाजसेवक जरूर होना चाहिए जो अति आवश्यक कार्यों को अपने दम पर एवं अपने रिस्क पर करवा सके।



Comments