कोरिया : वन मंडल अधिकारी कोरिया चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेसी के निर्देशन में एवं उपवन मंडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में, वन विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका है। दिनांक 27 सितंबर 2025 को, सोनहत से छतरंग मार्ग पर गश्ती के दौरान, वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनहत एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी देवगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
गश्ती दल ने जब एक पिकअप वाहन को देखा, तो वाहन सवारों ने वन विभाग की गश्ती को भांप लिया और पिकअप को खड़ा कर मौके से फरार हो गए। तत्पश्चात, टीम ने पिकअप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, वाहन से 57 बोरियों में 6 क्विंटल 58 किलोग्राम लोध छाल बरामद की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
वन विभाग द्वारा जब्त की गई लोध छाल और पिकअप वाहन को वन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह पिकअप वाहन छतरंग क्षेत्र, सूरजपुर जिले से आ रहा था। हालांकि, वाहन के संबंध में और लोध छाल के अवैध परिवहन के संबंध में विस्तृत जानकारी जांच के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगी।
वन विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्यवाही वन संपदा की अवैध कटाई और तस्करी के खिलाफ वन विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



Comments