स्कूली छात्र के साथ मारपीट मामला दर्ज

स्कूली छात्र के साथ मारपीट मामला दर्ज

सरगुजा : स्वामी आत्मानंद विद्यालय लखनपुर के कक्षा 12 वी में अध्ययनरत छात्र के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के पिता इन्दरजीत राजवाड़े आ0 आगरसाय राजवाड़े उम्र 40 साल साकिन ग्राम रजपुरीकला ने 27 सितंबर दिन शनिवार को थाना उपस्थित आकर अपने नाबालिग पुत्र महेश राजवाड़े उम्र 17 साल के साथ आरोपी 1-आफताब, 2-तौसिफ 3-रेहान खान तथा 4-अयाज़ ख़ान सभी निवासी लखनपुर के द्वारा बेवजह मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने शिकायत दर्ज कराया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

दरअसल 26 सितम्बर को छात्र महेश राजवाड़े स्कूल से पढ़ाई कर अपने दो अन्य दोस्त आसु मिज आकाश राजवाड़े के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर मोटरसाइकिल से वापिस घर जा रहे थे।इसी दौरान अथर्व अस्पताल के सामने रास्ते में आफताब और तौसिफ आये अश्लील भद्दे गालियो का प्रयोग करते हुए बोले बहुत हीरो बन रहे हों। छात्र महेश राजवाड़े ने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपी लड़कों ने गिरेबान पकड़कर मारपीट किया। तथा जान से मार देने की धमकी दिये। मसला यही खत्म नहीं हुआ बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित भरतपुर परसा मोड के पास चारों आरोपीयों ने घर जा रहे तीनों छात्रों का रास्ता रोककर हाथ मुकके डडे तथा चाभी, कड़े से मारपीट किया। छात्र ने घर पहुंच कर अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी।

छात्र के पिता इन्दरजीत राजवाड़े ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया प्रार्थी द्वारा पेश दरखास्त के आधार पर लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 296,351(2)115(2) 3(5) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments